आज दिनांक 20 नवम्बर को भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन की मासिक बैठक किसान कार्यालय भट्ठा चौराहा अवध विहार योजना में हुई
संवाददाता सज्जाद टाइम्स लखनऊ
जिसमें आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों की हीला हवाली और किसानों की विभिन्न मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर विचार विमर्श किया गया संगठन द्वारा जल्द ही आवास एवं विकास परिषद कार्यालय का घेराव किया जायेगा
आज की बैठक में मौजूद रहे अवध विहार योजना योजना प्रभारी मुजाहिद अली, अंसल एपीआई योजना प्रभारी राम किशोर रावत, तहसील उपाध्यक्ष सालिक राम रावत, ब्लाक अध्यक्ष दीन दयाल रावत जी, ब्लाक उपाध्यक्ष शीतल रावत ब्लाक उपाध्यक्ष मुरारी रावत कोषाध्यक्ष दयाचंद रावत प्रचार मंत्री शेर अली, अंसल योजना महासचिव कुलदीप गौतम ब्लाक उपाध्यक्ष सुनीता रावत, ग्राम अध्यक्ष हरिहर पुर आर के कुशवाहा ग्राम अध्यक्ष ग्राम अध्यक्ष डिप्टी गंज सरवन पाल ग्राम अध्यक्ष देवामाऊ यासीन चच्चा, ग्राम अध्यक्ष बगिया मऊ धनी राम गौतम, ग्राम अध्यक्ष धोधन खेड़ा जसवंत रावत ग्राम अध्यक्ष सुन्दर खेड़ा राम कुमार गौतम ग्राम अध्यक्ष नरहर खेड़ा छोटे लाल यादव ग्राम अध्यक्ष धावाहार वीरेंद्र कुमार यादव ग्राम अध्यक्ष भेडहन खेड़ा श्याम लाल रावत और संगठन की तमाम माताएं बहनें उपारिथत रही
जय जवान जय किसान