*लखनऊ पुलिस ने उन्नाव से एक लूट के आरोपी को उठाया*
एडिटर राजेश कुमार विजय कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
उन्नाव:-जनपद में देर रात करीब 9:30 पर उन्नाव के मोतीनगर के एक मकान लखनऊ पुलिस की छापेमारी की गई छापेमारी में थाना तालकटोरा और थाना मानकनगर समेत भारी पुलिस बल मौजूद था बताया जा रहा थाना तालकटोरा अंतर्गत एक बड़ी लूट को लेकर छापेमारी की गई छापेमारी में लखनऊ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं साथ ही बताया जा रहा किसी मामले में आरोपी अभी करीब 15 दिन पहले जेल से छूटा हैं जेल से छूटते ही एक बड़ी लूट को अंजाम दिया।।