छत के रास्ते दुकान में घुस चोरी का प्रयास करते दो चोरो को पकड़ लोगो ने किया पुलिस के सुपुर्द |
राजेश कुमार मथुरा प्रसाद
चोरो का एक साथी भागने में रहा सफल
लखनऊ आलमबाग बाजार के मानक नगर थाना क्षेत्र में स्थित दो साड़ी की दुकानों में घुस चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया | वहीं पडोसी ने दुकान में घुसने का प्रयास कर चोरो को देख दुकानमालिक को सूचना दी और मौके पर घेराबंदी कर दो चोरो को पकड़ लिया जबकि उनका तीसरा साथी भागने में सफल रहा | पकड़े गए चोरो को पुलिस को सूचना दे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया | पुलिस चोरो को हिरासत में ले दुकानमालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज की कार्यवाई में जुटी है |
आलमबाग चौराहे के निकट एलडीए कानपूर रोड निवासी मुकेश लवलानी की फैशन मार्ट के नाम से साड़ी की दुकान है उनके सटे ही विजय नगर थाना कृष्णा नगर निवासी सुरेश कुमार की श्रद्धांजलि नामक साड़ी की दूकान है | बीती रात करीब 1:00 बजे तीन शातिर चोर छत के रास्ते फैशन मार्ट दुकान में घुस गल्ले से नगदी चोरी कर लिया इसके पश्चात् छत रास्ते एक छत से दूसरे छत पर फांद श्रद्धांजलि शो रूम में घुसने का प्रयास करने लगे इसी दौरान पड़ोसियों ने चोरो को देख लिया और दुकान मालिक को फोन पर सूचना दे अन्य पड़ोसियों की मदद से चोरो को घेर लिया जिसपर चोर दुकान पर लगे होर्डिंग को तोड़ सड़क की ओर कूद भागने का असफल प्रयास करने लगे लेकिन लोगो ने दो चोरो को पकड़ लिया जबकि उनका तीसरा साथी भागने में सफल रहा | जिसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरो को अपने सुपुर्द में ले लिया वहीं दुकानमालिक सुरेश कुमार की शिकायत पर पुलिस चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है | मानक नगर थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह ने बताया कि पुलिस हिरासत में चोरो ने अपना नाम राजस्थान निवासी उदय लाल एवं दिनेश कुमार बताया है | जिनके खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेजा जा रहा है |