थाना बांगरमऊ के अन्तर्गत ठगी का मामला सामने आया विनीत सिंह पुत्र महिपाल सिंह बांगरमऊ के निवासी है
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
कुछ समय से विनीत सिंह पुत्र महिपाल सिंह लखनऊ में निवास करते है विनीत सिंह ने नौकरी के नाम पर एक लाख 40 हजार रूपए प्रति व्यक्ति से लिया 3 माह में नौकरी दिलाने का वादा किया था जो पूरा न कर सका, हद तब हो गई जब दिया रुपया मागा जाने लगा तब से फोन बंद कर के गायब हो गया है कही गरीब व्यक्तियों को अपनी बातों में फुसला कर अपने जाल में फास लिया जब मामला मीडिया के सामने पहुंचा तो फोन किया गया लेकिन सभी नंबर बंद है साथ में उसकी पत्नी भी काम को अंजाम देती है अब देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ठगी करने वाले व्यक्ति को कैसे पकड़ती है और गरीबों को न्याय दिला पाती है या नहीं
इस नम्बर सम्पर्क कर के बताए 🙏🙏🙏🙏
7376641006
9838378249