व्यापारी प्रेम नारायन गुप्ता के तेरहवी संस्कार में दिया भावभीनी श्रद्धांजलि।
राजेश कुमार सोनू पाल
लखनऊ, रसूलाबाद कानपुर देहात में अवध वृन्दावन डेवलमेंन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एवं भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार के प्रदेश सचिव अपने पदाधिकारियो के साथ व्यापारी अवधेश कुमार गुप्ता के पिता स्मृति शेष प्रेम नारायन गुप्ता के तेरहवी में पहुँचकर उनके छायाचित्र पर सभी लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित किया तथा दो मिनट का मौन रखकर स्व० गुप्ता की आत्मा की शान्ती के लिए प्रार्थना किया । इस मौके पर उपस्तिथ अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव एस०के० द्विवेदी , महासचिव उमा शंकर बाजपेई , प्रदेश संयुक्त सचिव मो० शकील , दिव्यांग सचिव रमेश कुमार ओझा , प्रचार मंन्त्री मुशीर अहमद , सदस्य ठाकुर शिव मगन सिंह, वार्ड अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी , सदस्य विजय रावत , सदस्य शत्रुधन कश्यप तथा सैकड़ो की संख्या में संम्भ्रान्त जन एवं ग्राम वासी गण सभी ने त्रयोदशाह संस्कार में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण !