मो कलीम अन्सारी
सहारनपुर पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करती है। पुलिस जवानों के लिए न तो कोई संडे होता है ना होली और न ही दीवाली होती है न घर का पता है न परिवार का।उन्हें ना ही सुबह की खबर होती है और न ही शाम की न सर्दी की ठिठुरन में आराम करने को मिलता है और ना ही गर्मी में। उनका कोई स्थानीय पता है तो वह है बस थाना या चौकी का। अपनी ड्यूटी का और वर्दी का। ऐसा ही एक नज़ारा आज उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भी रात्रि में सड़क पर देखने को मिला जहां एसपी शामली अभिषेक के निर्देशन में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने व सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना शामली औघोगिक क्षेत्र चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार त्यागी वर्दी का फ़र्ज़ निभाते हुए। रात्रि बारिश में भीगते हुए भी औघोगिक क्षेत्र में अपनी ड्यूटी के प्रति बाखूबी कर्तव्य निर्वहन कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए।