सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
पंचधाम मंदिर अली नगर सुनहरा के छठ पूजा के पावन पर्व के शुभ अवसर पर आज 7 / 11 / 2024 को पंचधाम मंदिर वा छठ पूजा घाट में हजारों की संख्या में छठ पूजा करने वाली माताएं बहने उपस्थित हुई और पूजा अर्चना की इस आर्यक्रम मे मुख्य अतिथि थे विधायक,प्रतिनिधि रामाशंकर त्रिपाठी एसीपी, डीएसपी, दोनों थाने की पुलिस और कई पत्रकार गढ़ और क्षेत्रवासी तथा यहां के काफी लोग उपस्थित रहे और बहुत संख्या में भीड़ रही है।
टेंडर पॉम क्लीनिक की ओर से निशुल्क बीपी + शुगर आदि सारी जांच और निशुल्क में सारी दवाइयां वितरित हुई, दो दिन के लिए कैंप लगा हुआ है और पिछले साल भी लग रहा था और एंबुलेंस भी हमेशा खड़ी रहती है इमरजेंसी के लिए। अन्य आदि सुविधाएं जैसे कि खिलौने आज खाने-पीने की सभी दुकानें यहां पर मौजूद रहे।
पंचधाम मंदिर में छठ पूजा घाट यह हमारा अलीनगर सुनहरा रोड कृष्ण नगर लखनऊ में आता है और दोनों थानों के कृष्णानगर एवं सरोजिनी नगर दोनों थानों के बीच में पड़ता है दोनों थाने की पुलिस यहां मौजूद रहती है बराबर ध्यान देती है, यहां पर रामनगर बदालीखेड़ा ,पंडित खेड़ा, अलीनगर सुनहरा, बद्री नगर ,रुस्तम विहार कॉलोनी ,कृष्ण विहार कॉलोनी और काफी दूर-दूर से यहां पर छठ मनाने के लिए लोग एकत्रित हुए हैं और हर वर्ष यहां पर पब्लिक बढ़ती ही जा रही है और जिस तरह से उम्मीद लगाई जा रही थी,झूले आज की सारी व्यवस्था यहां पर की गई है और सभी चीजों की यहां पर पूरी व्यवस्था की गई है।
हर साल की तरह इस साल और भी अच्छा हुआ है इस बार लगभग 50 बेदिया और ज्यादा बढ़ी हैं और आने वाले सालों में यह बेदियां और बढ़ती जाएगी और आश्वाशन विधायक जी की तरफ से मिला है कि इस छठ पूजा घाट को पक्का घाट घोषित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से भी इसके लिए प्रस्ताव लगाया कि इस छठ पूजा घाट को एक पक्का घाट घोषित किया जाए और जितनी मात्रा में यहां पब्लिक आ रही आज लखनऊ में शायद ही कहीं पर इतनी ज्यादा भीड़ आपको देखने को मिले हमारे उत्तम हिंदुस्तान के पत्रकार अनिल सिंह राजेश कुमार अरविन्द कुमार अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ वा विश्वकर्मा जी और यहां इस पंचधाम मंदिर के संरचक बुद्धि लाल लोधी वा सभी चैनलों के पत्रकार यहां पर उपस्थित हुए हैं सभी की खबरें बराबर यहां पर लगेगी बेदी में जितनी बेदिया जहां तक बनी है उन का वीडियो में बराबर कालीन बिचाई गई और हर तरह की सारी व्यवस्था जो जितनी भी ज्यादा से ज्यादा हो सके वह पंचधाम मंदिर छठ पूजा घाट की ओर से की गई है उसके प्रबंधक बुद्धि लाल लोधी ने जिस तरह से कड़ी मेहनत करके और दो-चार लोग 15 साल पहले छठ पर्व मनाना शुरू किए थे आज हजारों की तादाद में जिस तरह से पब्लिक आई है वह कड़ी मेहनत आज उनकी रंग लाई है नगर निगम की तरफ से भी बराबर सहयोग रहा है पार्षद जी का भी यहां पर अबकी बार बहुत विशेष सहयोग रहा है और विधायक जी की तरफ से तो सभी लोगों की तरफ से मैं कहूंगा इस बार जो सभी लोगों ने बराबर सहयोग किया है और पंचधाम मंदिर छठ पूजा घाट में जिस तरह से तैयारी चल रही है ऐसे तैयारी हर साल और बढ़ती रहेगी…..