* मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की 19वीं बोर्ड की बैठक स्मार्ट सिटी सभागार में सम्पन्न हुई।

उत्तर प्रदेश लखनऊ

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डा0 इन्द्र मणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री पंकज सिंह सहित बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।*

 

*स्मार्ट सिटी बैठक में नगर की ड्रेनेज प्लान के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सिटी की ड्रेनेज प्लान बनाये जाने हेतु जलकल विभाग को निर्देश दिये कि 2051 की ड्रेनेज प्लान को दृष्टिगत रखते हुये सिंचाई विभाग, एल0डी0ए0, नगर निगम मिलकर ड्रेनेज प्लान बनाये।*

 

*मण्डलायुक्त ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में बनायी गई ड्रेनेज प्लान का उपयोग करते हुये प्लान बनाया जाये, जिससे भविष्य में ड्रेनेज समस्या से निराकरण पाया जाये।*

 

*उन्होंने के0जी0एम0यू0 आडियो विजुवल ऑफ कलाम सेन्टर, आडियो विजुवल ऑफ साइनटफिक कलाम सेन्टर व स्पोट्स काम्पलेक्स जो कि लागत लगभग रूपये 9 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। मण्डलायुक्त ने नगर निगम की सम्पतियों का जी0पी0एस0 के माध्यम से सर्वे कराते हुये चिन्हित करा लिया जाये।*

 

*बैठक में नगर के विद्यालयों का कायाकल्प किये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत स्कूलों का कायाकल्प किया जाना है जो शेष बचे हुये स्कूल है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर उनको आच्छादित करें। उन्होंने बाल गृह (शिशु) की व्यवस्था करते हुये उन्होंने निर्देश दिये कि शिशु गृह में सोलर पैनेल बालक/बालिका सम्प्रेक्षण गृह में स्मार्ट क्लास और मूलभूत सुविधायें जैसे वासिंग मशीन, किचन वर्क अन्य व्यवस्थाओं का प्रपोजल बनाते हुये कार्य को स्वीकृति करा लिया जाये।*

 

*इसके अतिरिक्त बैठक में हेल्थ ए0टी0एम0, डेवलपमेन्ट ऑफ हार्ट एयर वैल्यूम सर्विस, लाइट हाउस कम्यूनिटीज फाउण्डेशन नगर निगम की डी0पी0 चार्जिंग की गहनता से आदि प्रोजेक्टो पर चर्चा की गयी।*

——————————————–

*मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *