*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज मे हो रहा है तालाब पर अवैध कब्ज
*सहारनपुर* मण्डी समिति रोड स्थित धोबी वाला पर एक तालाब पडा है उस पर काफी लोगो ने अवैध कब्जे कर कच्चे पक्के मकान बनाए हुए हैं यहां तक की उन सभी अवैध मकानों पर विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन भी दिए हुए हैं सूत्र बताते हैं कि हर महीने जो मीटर रीडिंग वाले इस तालाब पर बने अवैध मकानों से पैसे भी वसूलते हैं बताते चलें कि पिछले कई वर्षों पहले प्रशासन द्वारा इस तालाब का निरीक्षण किया गया था परंतु आज तक कोई मसला हल नहीं हो पाया जिस मे कुछ लोग भी इस तालाब पर पेसे लेकर कुछ लोग कब्जा कराते है जिस मे कुछ समय पूर्व एक बार इस बात को प्रशासन को भी बताया था लेकिन अब तक इस तालाब पर बहुत अधिक कब्जा हो रहा है एक और यह है कि कुछ लोग पैसे लेकर तालाब पर कब्जा करा रहे है और वह लोग इस बात से भी सहमत है की हमारा प्रशासन कुछ नही कर सकता है! इस तालाब पर बहुत अधिक कब्जा हो रहा है जिसके तहत जिले सहारनपुर से अवैध कब्जे हटाये गये लेकिन मण्डी समिति रोड स्थित धोबी वाला पर एक तालाब पडा है जो कि