*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब लखनऊ ने मानसिक मंदित महिलाओं से की मुलाक़ात और उनक उपहार वित्रित किए ।

उत्तर प्रदेश देश

*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब लखनऊ ने मानसिक मंदित महिलाओं से की मुलाक़ात और उनक उपहार वित्रित किए । वी० सी० लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं नगर आयुक्त लखनऊ रहे मौजूद।*

 

 

लखनऊ 1अप्रैल2023 (सूचना विभाग)

उम्मीद संस्था द्वारा महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से मानसिक मंदित महिलाओं के लिए संचालित आश्रय गृह, मात्र छाया में दिनांक 01 अप्रैल 2023 को मंडलायुक्त डॉ रौशन जैकब ने भ्रमण कर आश्रय गृह में आवासित महिलाओं के साथ संवाद साझा किया | उनके साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी व नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह जी भी उपस्थित थे |

 

मंडलायुक्त महोदया ने उपहार स्वरुप सभी संवासिनियों को कपड़े और फल आदि वितरित किया तथा उम्मीद संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी प्रकार की आवश्यकताओं में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया |

उक्त कार्यक्रम में नागर समाज के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थित भी रही जिनमें श्री अरविंदर सिंह कोहली, श्री सतपाल सिंह मीत, उपाध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल, श्री त्रिलोचन सिंह छाबरा, अध्यक्ष रायबरेली व्यापार मंडल , श्री सुमित मित्तल, श्री अनुज साहनी, श्री केशव माथुर, लघु उद्योग भारती, श्री जतिंदर कौर संस्थापक अवध कालेजियेट, श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव (NRI), श्री राजीव शर्मा व श्री जगमोहन सेठी आदि के साथ उम्मीद के पदाधिकारी गण उपस्थित थे |

 

मंडलायुक्त महोदया ने इस संवेदनशील कार्य में सहयोग करने वाले उक्त सभी सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *