*फाइलेरिया से जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ*
*जमाल मिर्ज़ा*
*सज्जाद टाइम्स न्यूज़*
जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा नागरिक सुरक्षा लखनऊ के सहयोग से फाइलेरिया से बचाव को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केंद्र में आयोजित किया गया। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा व डॉ विशाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस दौरान एसपीएम पीसीआई डॉ ध्रुव सिंह ने फाइलेरिया से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि यह रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है, इसलिए मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए आईवरमेकटिन, डीईसी और अलबेंडाजाल (तीन दवाएं) लोगो को आयु और ऊंचाई नाप के अनुसार खानी चाहिए।
दिल्ली से आए डॉ विशाल ने वार्डेनो का अहवाह्न किया कि आप नागरिकों के बीच में रहते है इसलिए फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने में लोगो को जागरूक करके महत्ती भूमिका निभा सकते हैं। एएसपीएम पीसीआई डॉ विकास ने बताया कि गोरखपुर के वार्डेनो ने इस मुहिम में हमारा महत्वपूर्ण सहयोग किया था और लखनऊ के वार्डन भी ऐसा करेंगे इसकी पूरी उम्मीद है।
अंत में वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने कहा कि किसी भी आपदा को कम करने में नागरिक सुरक्षा हमेशा ही आगे आता है और फाइलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने में लखनऊ के वार्डन अपना विशेष सहयोग प्रदान करेंगे। जिसके लिए जरूरी है कि नागरिक सुरक्षा लखनऊ के उपनियंत्रक व चीफ वार्डन के साथ एक बड़ी बैठक करके इस पर व्यापक रणनीति बना ली जाए।
फाइलेरिया के जागरूकता कार्यक्रम में सहायक उपनियंत्रक ममता रानी, रेखा पांडेय, मुकेश कुमार, जिला स्वास्थ्य से एसएमआई बी के गौतम, सुयश, डिप्टी डिविजनल वार्डन जावेद जैदी, स्टाफ अफसर राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मुशीर अहमद सहित सैकड़ों वार्डन उपस्थित थे।