*नागरिक सुरक्षा के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण संपन्न*

उत्तर प्रदेश

जमाल मिरज
सज्जाद टाइम्स न्यूज़

केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में चल रहा केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलिकल, न्यूक्लियर फर्स्ट रिस्पांडर कोर्स सफलता पूर्वक संपन्न हो गया, सफल प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
सिविल डिफेंस के बख्शी का तालाब के छठा मील स्थित राज्य स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर पर गत 21 अगस्त से छः दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा था। प्रशिक्षण में प्रदेश के विभिन्न जिलों के विभिन्न विभागों से आए अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में होमगार्ड विभाग, फायर विभाग, आबकारी विभाग, बीएलडब्ल्यू वाराणसी के साथ साथ सिविल डिफेंस के वार्डेन ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
गत 21 अगस्त से आयोजित केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर फर्स्ट रिस्पांडर कोर्स में वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक सुमित मौर्य, मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, ने अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान बख्शी का तालाब की कमांडेंट पीसीएस अधिकारी नीता यादव के दिशा निर्देशन में ट्रेनिंग संपन्न हुई।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन आज ट्रेनिंग के समापन पर सभी प्रशिक्षार्थियों को सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा और योगेश कुमार की उपस्थिति में प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण में सिविल डिफेंस मुरादाबाद से सेक्टर वार्डन अखिल अग्रवाल, होमगार्ड विभाग से मुनेश कुमार, जग्गन प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, धनवंत सिंह, अतुल कुमार सिंह, ओमवीर सिंह, रामकिशोर मिश्रा, फायर विभाग के सचिन वर्मा, छोटू यादव, मुकेश विश्वकर्मा, नदीम अहमद, बीएलडब्ल्यू वाराणसी से अश्वनी कुमार, भोलानाथ गुप्ता, संजय मोहन उपाध्याय, श्रीनाथ रजक, आबकारी विभाग से मनोज कुमार, अजय कुमार श्रीवास, वेदप्रकाश, पिंगाक्ष त्रिपाठी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *