*नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की नामांकन (नाम निर्देशन) की प्रक्रिया के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों

उत्तर प्रदेश लखनऊ

*नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की नामांकन (नाम निर्देशन) की प्रक्रिया के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अचानक पहुंचे नगर निगम कार्यालय*

*नगर निगम कार्यालय में द्वितीय तल पर बने त्रिलोक नाथ हाल में दाखिल किया जाएगा महापौर के पद का नाम निर्देशन व ग्राउंड फ्लोर के 3 कमरो में होगा ज़ोन 1 के पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन*

*नाम निर्देशन के लिए तैयार किए जा रहे कमरों का जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लिया गया जायज़ा, तत्काल सभी तैयारियां पूरी कराने के दिए निर्देश*

*नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार फील्ड पर, अचानक पहुंचे पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्मृति उपवन*

*स्मृति उपवन में कंट्रोल रूम, पार्किंग व्यवस्था व रवानगी काउंटर आदि लगवाने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

10 अप्रैल 2023 लखनऊ।
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की नामांकन (नाम निर्देशन) की प्रक्रिया के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा अचानक नगर निगम कार्यालय पहुंच कर की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की कार्यालय के दोनो ओर 100-100 मीटर की दूरी पर एंट्री पॉइंट बनाकर बैरेकेडिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा द्वितीय तल पर बने त्रिलोक नाथ हाल का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया की इस हाल में महापौर प्रत्याशी का नाम निर्देशन दाखिल कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की प्रवेश व निकास के लिए अलग अलग द्वार बनाए जाए।

उक्त के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भूतल पर बने 3 कमरों का निरीक्षण किया गया। अपर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया की उक्त 3 कमरों में ज़ोन 1 के पार्षद प्रत्याशियों के नाम निर्देशन दाखिल कराए जाएंगे। नाम निर्देशन के लिए प्रत्येक कमरे में 1 आर0ओ0, 2 ए0आर0ओ0 व 1 आर0ओ0 को रिजर्व में रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की 1 आर0ओ0 के द्वारा 4 वार्डो के प्रत्याशीयो का नाम निर्देशन दाखिल कराया जाएगा। निर्वाचन सामग्री के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की निर्वाचन सामग्री को बॉक्स में लॉक करके या फिर अलमारियों में लॉक करके सुरक्षित रखना सुनिश्चित किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए की सभी तैयारियां/कार्य समय से पूरे करने सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने बताया की सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित करे। आदर्श आचार संहिता का उलंघन कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उलंघन करने वालो पर लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

उक्त के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगातार फील्ड में रहते हुए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्मृति उपवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की कंट्रोल रूम, पार्किंग व्यवस्था व रवानगी काउंटर आदि की व्यवस्था ससमय पूरी कर ली जाए। फील्ड के एक साइड में पोलिंग पार्टी रवानगी काउंटर और दूसरे साइड पोलिंग पार्टियों को ले जाने वाले वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।

  • उक्त निरीक्षण में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *