देश की उन्नति, संप्रदायिक सौहार्द कायम करने से ही संभव है : महन्त लक्षमेन्द्र दास

उत्तर प्रदेश

 

फतेहपुर बाराबंकी (जून, 21)। देश की उन्नति, सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने से ही संभव है, समाज में धर्म एवं जाति से संबंधित भेदभाव मानव जाति के लिए बहुत ही हानिकारक हैं। हम सभी को प्रेम, अमन और शांति के साथ एक दूसरे से मिल जुल कर रहना चाहिए उक्त विचार कमर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश की जानिब से आयोजित एक शाम कौमी एकता नाम शीर्षक से आयोजित मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में अध्यक्षता कर रहे सद्गुरु धाम आश्रम के महंत लक्षमेन्द्र दास ने व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि हम सब एक ईश्वर की संतान हैं इसलिए हमें ईश्वर के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने अपने संबोधन में कहा हमें शिक्षा के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को जागरूक करना होगा और उनके साथ प्रेम और मानवता का व्यवहार करना होगा तभी हमारा समाज तरक्की एवं विकास कर सकेगा। विशिष्ट अतिथि हाफिज अब्दुल हई ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपनी नई नस्लों को मगरिबी तहजीब से बचाना होगाऔर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की तालीमात के मुताबिक बच्चों की तालीम व तरबियत करनी होगी। क़मर फाउंडेशन के सरपरस्त मेराज अहमद कमर ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि क़मर फाउंडेशन के माध्यम से मैं समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त कर सकूं और समाज में धर्म एवं जाति से संबंधित भेदभाव को मिटा सकूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सद्गुरु धाम आश्रम के महंत लक्षमेन्द्र दास ने की जबकि संचालन की जिम्मेदारी को अहमद सईद हर्फ़ ने अंजाम दिया। शायरों एवं कवियों के पसंदीदा अशआर एवं पंक्तियां प्रस्तुत हैं।

चलो यह माना कि गैरों ने साथ छोड़ दिया,
सितम तो यह है कि अपनों ने साथ छोड़ दिया
राही सिद्दीकी

गम के दरिया में डूबे रहते हैं,
गम कभी आईना नहीं करते।
नसीम अख्तर कुरैशी

कौन हिंदू है कौन मुस्लिम है,
बंद अब यह सवाल हो जाएं।
अहमद सईद हर्फ़

हाकिमे-वक्त से जाकर कोई कह दे इतना,
कुछ हकीकत भी जरूरी है फसाने के लिए।
मुतीउल्लाह हुसैनी

कम भी पड़ सकती है बच्चों को जहां की दौलत,
दूध का कर्ज़ अगर मां को चुकाने लग जाएँ।
हसन फतेहपुरी

इसके अलावा शादाब अनवर एवं अब्दुल हादी फैजी ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद शरीफ खान, मोहम्मद हसीब, मोहम्मद गुफरान ठेकेदार, जगत राम, मुबारक अली, घनश्याम, शत्रोहन लाल, नूर आलम, कमलेश कुमार, संजय कुमार वर्मा, हरवंश कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *