*थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा प्राण घातक हमले का तमंचाधारी हमलावर,तंमचा व जिंदा-खोखा कारतूस बरामद*
*इंस्पेक्टर सुबे सिंह के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने आयुष अधिनियम में फरार चल रहा एक वारंटी किया गिरफ्तार,भेजा जेल*
*एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर वांछित/वारंटियों पर कार्यवाही लगातार जारी*
*सहारनपुर* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने वाले एवम
सरसावा क्षेत्र में अपनी जबरदस्त कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त करने वाले थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह ने एक बार फिर दो बड़ी कार्रवाई करते हुए हुए एक वांछित एवम वारंटी को किया गिरफतार।आपको बता दें,इंस्पेक्टर सुबे सिंह के सख्त निर्देश पर उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुन्दर सिंह ने एक चैकिंग के दौरान एक हत्या के प्रयास में फरार चल रहे हमलावर विशु उर्फ विश्वाजीत पुत्र अरविंद निवासी ग्राम रायपुर को एक देशी तमंचे व जिंदा-खोखा कारतूस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं सुबे सिंह के ही कड़े निर्देश पर सब इंस्पेक्टर सुन्दर सिंह ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से आयुष अधिनियम में फरार चल रहे एक शातिर वारंटी अरूण पुत्र टीटू निवासी मौहल्ला अफगान कस्बा सरसावा को काफी मशक्कत के बाद किया गिरफतार।दोनों अभियुक्तों को जेल भेज!