*थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा लड़कियो से छेड़छाड़ करने वाला मजंनू*
*थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की भी बड़ी कार्रवाई,,शराब माफिया अवैध शराब के साथ गिरफ्तार*
*थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा भी लगातार कामयाबी की और,,,प्राण घातक हमले में फरार चल रहे 3 वांछित व एक शातिर चोर,चोरी की टार्च व 2000 नकद सहित गिरफ्तार*
*एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के सख्त एक्शन के चलते*
*सहारनपुर* इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर शातिर अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की एंटी रोमियो पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक श्वेता शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक मनचले अलताफ पुत्र इशाक निवासी मौहल्ला बंजारन को बंजारों के पुल के पास से आती जाती लड़कियो के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पकड़ा।थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर जहांगीर ने मय हमराही फोर्स के साथ एक चैकिंग के दौरान एक शराब कारोबारी विकास शर्मा उर्फ सन्नी पुत्र अशोक शर्मा निवासी न्यू शारदा नगर को 11 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने प्राण घातक हमले में फरार चल रहे तीन वांछितो समीर पुत्र सलीम,सावेज पुत्र वसीम एवम सलमान पुत्र सालिम तीनों ही निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान को किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के ही दिशा निर्देशों के चलते उनकी पुलिस टीम ने आज एक चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए एक शातिर चोर गुरमीत उर्फ गुड्डू पुत्र गुरनेश निवासी ग्राम मानकपुर थाना बेहट को चोरी की एक टार्च व 2000 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस शातिर चोर गुरमीत ने अपने पापुलर के पेड़ बेचकर मुजफ्फरनगर निवासी आरिफ के थेले से 75000 रूपए नकद चोरी कर लिए थे,एक लिखित सूचना के बाद इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर इस शातिर चोर की गिरफ्तारी हुई।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।