मो कलीम अन्सारी
सहारनपुर
*सहारनपुर* एसएसपी *डॉ विपिन ताडा* के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में एसपी सिटी *अभिमन्यु मांगलिक* के कुशल मार्गदर्शन में थाना मंडी प्रभारी *धर्मेंद्र सिंह* के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मात्र 22 घंटों में ही किया आरोपी को गिरफ्तार
बता दें कि एक 22 वर्षीय युवक ने 11 वर्षीय बच्चे के साथ दिया था कुकर्म की घटना को अंजाम
*गिरफ्तार करने वाली टीम* में निर्यात निगम चौकी प्रभारी *प्रदीप कुमार चीमा,* कांस्टेबल *सुमित वर्मा* शामिल रहे।