मो. कलीम अन्सारी सहारनपुर
*सहारनपुर थाना मण्डी,थाना नानोता एवम थाना बेहट से बड़ी खबर,,,,*
*थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की कच्ची शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,कच्ची शराब बरामद
*थाना बेहट से भी बड़ी खबर,बेहट इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार पांडेय की पुलिस टीम ने पकड़ा जानलेवा हमलावर*
*सहारनपुर* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के कुशल निर्देशन में इस समय जनपद भर में कुख्यात बदमाशो पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ एक चैकिंग के दौरान एक कच्ची शराब माफिया सलीम पुत्र अकबर निवासी सिराज कालोनी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफतार।लोगों का कहना है,कि कच्ची शराब माफिया सलीम छोटे छोटे नाबालिग लड़कों को कच्ची शराब की लत लगा उनके जीवन से खिलवाड़ करने में लगा था,जिसे थाना मण्डी पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया।आपको इसके अपराधिक इतिहास के बारे में यदी बताएं,तो आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे इसके।अलावा थाना नानोता प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने भी एक चाकूधारी बदमाश दीपक पुत्र रंगू निवासी ग्राम जैदपुरा को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना बेहट इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार पांडेय की पुलिस टीम निरीक्षक गंगा प्रशाद ने एक जानलेवा हमलावर वांछित अमरीश पुत्र पुन्नू उर्फ पूरन निवासी ग्राम खासोली को गिरफतार करने मे महत्वपूर्ण सफ़लता हासिल की है।सभी को जेल भेज दिया गया!