*थाना नागल एवम थाना मिर्जापुर से बडी खबर,,,,*

उत्तर प्रदेश

 

*हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 लूटेरे चढ़े थाना नागल पुलिस के हत्थे,मात्र चार घंटे में किया लूट का खुलासा*

*थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से दो लूट की बाईकों के साथ पकड़े लूटेरे*

*थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ा अपने पिता को मोंत के घाट उतारने वाला मनीष*

*एसएसपी एवम एसपी देहात के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी*

*सहारनपुर* हाईवे पर एक बाईक लूट की घटना को अंजाम देने वाले चारो लूटेरो को मात्र 4 घंटे मे गिरफ्तार कर,थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से किया जोरदार खुलासा,दो लूट की बाईक भी हुई बरामद,जबकि इन घटनाओं में शामिल इनके दो साथी हुए फरार,जिनकी तलाश में पुलिस की दबिशे लगातार जारी है।इस लूट की घटना का खुलासा करने वाले थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार व उनकी पुलिस टीम की नागल की जनता जमकर प्रशंसा कर रही है।और यही नहीं थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह ने भी अपने पिता को मोंत के घाट उतारने वाले बेटे मनीष को चंद ही घंटों में किया गिरफतार।आपको बता दें,कि नागल हाईवे पर चार लूटेरों ने पेपर मिल रोड हिम्मत नगर निवासी एक बाईक सवार युवक गोविंद से बाईक लूटने की घटना को अंजाम दिया था,मामला पंजीकृत होते ही,थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने हरकत में आते ही चारों लूटेरों दीपक पुत्र इन्द्रजीत,टिंकू पुत्र सुरेश, रोहित पुत्र नरेश एवम अजय पुत्र पवन चारो ही निवासी सरगथल हमीद थाना जनकपुरी को मात्र चार घंटे में बडूली फलाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास लूट की दो बाईकें भी मिली।इसके अलावा थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक हत्या का खुलासा करते हत्यारे बेटे मनीष उर्फ नीशु पुत्र रामकुमार निवासी काशीपुर नोगांवा को गिरफतार कर लिया।सभी पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *