*थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम लगातार कामयाबी की और,,दो थ्री व्हीलर चोर गिरफ्तार,चोरी के थ्री व्हीलर सहित अन्य सामान बरामद*
*थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल की पुलिस टीम का भी चोरी का जोरदार खुलासा,,चोरी की पिकअप के साथ वाहन चोर गिरफ्तार*
*एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के सख्त निर्देश पर चोरों पर बड़ी कार्रवाई*
*सहारनपुर* लूट,डकेती,हत्या,जालसाजी एवम चोरी जैसे जघन्य अपराधो का जोरदार खुलासा करने वाले,जहां थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने दो शातिर चोरों को चोरी के थ्री व्हीलर के साथ,किया गिरफतार,तो वहीं थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने भी एक वाहन चोरी की घटना का जोरदार खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को पिकअप गाडी के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।आपको बता दें,कि थाना कुतुबशेर में थ्री व्हीलर चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने हरकत में आते ही शातिर चोरों की तलाश में एक टीम को लगा दिया तथा स्वयं भी इन चोरों की तलाश में दबिशे देते रहे,आज सुबह इंस्पेक्टर सतीश कुमार को थ्री व्हीलर चोरों के पीरमाजरा सब्दलपुर रोड निर्माणधीन हाईवे पर होने की सूचना मिली,तो उन्होंने तुरंत एक टीम को सब्दलपुर रोड की और रवाना कर दिया तथा स्वम मय दल बल सहित उसी और भागे। जहां पर सतीश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से इन दोनों वाहन चोरो दिनेश पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम उनाली तथा अमित पुत्र रिशीपाल निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनिहारान की घेराबंदी करते हुए थ्री व्हीलर, टेबलेट व दो नाजायज छुरो सहित पकड़ लिया।इन वाहन चोरों को गिरफतार करने में इंस्पेक्टर सतीश कुमार के अलावा सब इंस्पेक्टर अजब सिंह सहित भारी पुलिस बल का भी रहा एक बड़ा सहयोग।इसके अलावा एक अन्य मामले में वाहन चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चोरी की एक पिकअप गाड़ी के साथ वाहन चोर को किया गिरफ्तार।आपको बता दें,कि थाना देहात कोतवाली में पंजीकृत वाहन चोरी की घटना जैसे देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल के संज्ञान में आई,तो उन्होंने अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विकास चारन के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए इस शातिर वाहन चोर आदित्य पुत्र संजय निवासी ग्राम आसन वाली को हौजखेडी बम्बा रोड-दाबकी गुर्जर पुल के पास से गिरफ्तार पिकअप गाड़ी सहित पकड़ लिया।जबकि पुलिस टीम को देखकर इस वाहन चोर ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन साहसिक पुलिस दल ने इसको चारों और से घेरकर गिरफ्तार किया।तीनों वाहन चोरों को जेल भेज दिया गया है।