मो. कलीम अन्सारी सहारनपुर
सहारनपुर | जामा मस्जिद चौक फुवारा स्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पश्चिम उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड गौरक्षा, पर्यावरण व सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक चौधरी इमरान अन्सारी द्वारा शादीद गर्मी मे रागिरो को मीठा शरबत पिलाया गया । बता दे की जून के महीने मे सहारनपुर का तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है जिसके चलते शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद सेवा प्रकोष्ठ के अंतर्गत चौधरी इमरान अन्सारी व उनके बेटे एम शाहवली ने राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया । उन्होंने कहाँ की पानी पिलाना सवाब का काम है और सेवा प्रकोष्ठ के अंतर्गत आता है यह काम हमने मिलजुलकर किया ।
इस मौक़े पर जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद, हाजी मकबूल के बेटे शब्बीर शाद,आरिफ खान बिन अब्दुल हाफ़िज़, एम शाहिद जुबेरी, मो अकबर, मो शमीम, मसरूर भाई, चौधरी इमरान शाकिर, मजीद खान, इस्तीखर, शालू, खलीफा नईम, कलीम भाई आदि लोग मौजूद रहे..!