गोरखपुर : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आदरणीय अविनाश पांडे जी अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं पूर्वी जोन के प्रभारीआदरणीय सत्यनारायण पटेल जी उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अजय राय जी के नेतृत्व में 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए व इनके ताना शाही रवैये को समाप्त करने के लिए पूरे प्रदेश से कांग्रेस लखनऊ विधानसभा का घेराव करेंगे, आगे तौकीर आलम व गणेश मिश्रा ने कहा कि इस तानाशाह सरकार ने 16 दिसंबर को गोरखपुर में रहने वाले हम सब कांग्रेसियों को हाउस अरेस्ट करने का महिम चलाया परंतु हम लोगों ने इनको भ्रमित कर अपने तमाम साथियों के साथ लखनऊ पहुंच गए, सरकार आम जनता की हितकर ना हो उनकी बुनियादी सवालों पर खरीद यह ना उतरे ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं, नेताओं ने आगे कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, किसानों का शोषण, मजदूरों का पलायन और सरकार मौन है, इस भाजपा सरकार में एक दूसरे को लड़ाने का काम हिंदू और मुसलमानो के बीच नफरत फैलाने का काम बहुत जोरों से कर रही है, उत्तर प्रदेश का विकास हो चाहे देश का विकास हो यह कागज में ही समाहित होकर रह गया है, 10 सालां के शासन सत्ता में आम जनता को इस सरकार ने क्या दिया, हमारे महबूब नेता सांसद आदरणीय राहुल गांधी जी ने देखा कि देश टूटने के कगार पर है तब उन्होंने एक बहुत बड़ा फैसला लिया भारत जोड़ो यात्रा कर इसके बाद न्याय यात्रा निकाला गया इसके माध्यम की सरकार को चेताया गया है, हमारे महबूब नेता ने जब देश का भ्रमण किया तो आम जनता की पीड़ा इस देश में कैसे-कैसे लोग हैं पता चला कि उनकी बुनियादी सवालों पर सरकार ने कभी भी किसी भी तरह का उनके लिए कोई काम नहीं किया, कन्याकुमारी से कश्मीर तक इस सरकार की पोल खोल कर हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी ने रख दिया हमारे नेता के इस कदम से भाजपा के तमाम नेता चाहे वह प्रधानमंत्री जी हों या गृहमंत्रीजी हों, या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी हों, सभी बौखला गए, जनहित में काम करने वाली पार्टी का नाम कांग्रेस पार्टी है, जो जनता की बुनियादी सवालों पर सत्ता में रहते हुए खरी उतरी है,
