गोरखपुर : मोहम्मद हामिद अली एजुकेशनल सोसाईटी, गोरखपुर के तत्वावधान में दिनांक में 11 जून 2023 को नगर के मोहल्ला घासी कटरा स्थित हामिद अली हाल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मदरसा जामियतुस सय्यदा फातिमातुज़ ज़हरा की छात्राओं को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से अच्छे अंक प्रतिशत के साथ पास करने के उपलक्ष्य में प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मोहम्मद हामिद अली एजूकेशनल ट्रस्ट से सचिव महबूब सईद हारिस के बताया कि समाज में लोगों के मध्य ये भ्रांति फैली हुई है कि मदरसे में पढ़ने वाले छात्र अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़ कर सफलता प्राप्त नहीं कर सकते। परंतु मदरसा जामियातुस सय्यदा फातिमातुज़ ज़हरा की छात्राओं ने इस मिथ्य को तोड़ दिया है । उन्होंने अलीमियत की पढ़ाई के साथ साथ हाई स्कूल एवं इण्टर की परीक्षा अंग्रेज़ी मध्यम से ना सिर्फ उत्तीर्ण किया बल्कि 80% से अधिक अंक भी प्राप्त किया। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
मदरसा जामियतुस सय्यदा फातिमातुज़ ज़हरा के प्रबंधक मुफ्ती मतिउर्रहमान क़ासमी ने कहा कि आज हमारे समाज में लोग अपने बच्चे को दीनी तालीम देना तो चाहते है लेकिन वह इस असमंजस्य में रहते हैं कि दीनी तालीम के साथ असरी तालीम किस तरह दी जाये। उन्होंने बताया कि मदरसा जामियातुस सय्यदा फातिमातुज़ ज़हरा की छात्राओं ने ये कारनामा अंजाम दिया है। इन छात्राओं ने अलीमियत के साथ अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देकर उत्कृष्ट अंको के साथ 100% रिज़ल्ट दिया है।
कार्यक्रम का आरंभ तलावत ए कलाम पाक से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफ़िज़ अज़ीजुरर्हमान ने की तथा सफ़ल संचालन शाइस्ता परवीन ने किया। मदरसा जामियातुस सय्यदा फातिमातुज़ ज़हरा की प्रधानाचार्या शबनम सदफ़ ने कामयाब छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इनकी सफलता के पीछे मदरसे के अधापको की मेहनत है जो रंग ला रही है ।
इस अवसर पर तस्मिया सेराज, फिज़ा ख़ान, जोया मसूद, अज़ीज़ा सलीम, समिया शाहीन, फ़िज़ा ख़ातून, सबीहा परवीन, सायमा शकील, सायमा ख़ातून ज़िया अफ़रोज़, इरम फातिमा, इक़रा मतलूब मर्सत जहां, ख़दिजा ख़ातून, नूरा अफरोज़, तसमिया फातिमा, आलिया सेराज, अरीक़ा इरफान, आलिया, सालेहा ख़ातून, शाहीन बानो, फ़िज़ा फातिमा, इक़रा जावेद, शारिबा इस्लाम आदि छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना मुनीर , मौलाना हिफ़्ज़ुरर्हमान , मुफ्ती आशिक़े इलाही ,मुफ़्ती ख़लीलुरर्हमान,मौलाना अनवर , आसिया, ज़ुलेख़ा, ज़ैनब, माहिरा जावेद और सदफ रफीक़ समेत काफी संख्या में नगर के शिक्षाविद्, बुद्धजीवी एवं अध्यापक उपस्थित थे। मुफ्ती मतिउर्रहमान की दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।