गोरखपुर : मेडिकल कॉलेज में बनेगा 5 मंजिला में एकेडमिक ब्लॉक, 60 करोड़ की लागत से तैयार होगी बिल्डिंग, लेक्चर थिएटर में चलेंगी एमबीबीएस की क्लासेज

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एकेडमिक ब्लॉक बनाया जाएगा। पांच मंजिला एकेडमिक ब्लॉक में ही एमबीबीएस की क्लासेज चलेंगी। इसी ब्लॉक में पीजी की भी क्लासेज संचालित की जाएगी। मेडिकल कालेज में जल्द ही एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार की मंजूरी भी मिल गई है। इस 5 मंजिला एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण में करीब 60 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
केंद्र सरकार ने जारी कर दिया बजट
वहीं, इस एकेडमिक ब्लॉक बिल्डिंग को उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (UPRNN) बनाएगा। इसके निर्माण का 60 फीसद खर्च केंद्र सरकार और 40 फीसद राज्य सरकार वहन करेगी। इसके निर्माण के लिए केन्द्र सरकार ने अपने हिस्से का भुगतान पहले ही कर दिया है।
एकेडमिक ब्लॉक में होंगे 4 लेक्चर थिएटर
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने बताया, ‘नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के नए मानकों के तहत छात्रों के एक बैच को एक साथ बैठाने के लिए लेक्चर थिएटर की जरूरत थी। नए एकेडमिक ब्लॉक में 4 लेक्चर थिएटर होंगे। जिनकी क्षमता 250-250 सीट की होगी।’
यह एकेडमिक ब्लॉक पांच मंजिला बनेगा। इसमें दो बड़े एग्जामिनेशन हॉल (परीक्षा कक्ष) होंगे। जहां एक साथ दो बैच की परीक्षा कराई जा सकेगी। इसके एक फ्लोर पर लाईब्रेरी रहेगी। इसमें सेमिनार हाल भी होगा। यह भवन पूरी तरह वातानुकूलित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *