गोरखपुर : आज मानवता फाउंडेशन के अध्यक्षा श्रीमती दीपा वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय यातायात चौराहा, गोरखपुर पर ज़रुरतमंदों, गरीबों तथा असहायों को भोजन वितरित कर पुनीत कार्य किया |
ज्ञात हो की संस्था विगत तीन वर्षों से भारत वर्ष में कार्यरत है, मूल्यतः शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी विद्यार्थी जो निर्धन हैं तथा धन के अभाव में अपनी शिक्षा पूरी करने मैं अक्षम है उनको फाउंडेशन आर्थिक रूप से मदद कर उनकी शिक्षा को पूरी करने की पूरी ज़िम्मेदारी लेती है | इस तरह से अब तक गोरखपुर, लखनऊ आधी क्षेत्र में विधार्थियों को सहयोग करती आ रही है |
समय समय पर फाउंडेशन अपने सदस्यों के जन्मदिन, वैवाहिक गठबंधन आदि के मौके पर भी इसी तरह का कार्य सेवा करती रहती है |
तीज त्योहारों पर भी संस्था वृधाश्रम, कुष्ठ आश्रम, अंध विद्यालयों में भी जाकर उनके साथ त्यौहार की खुशयां मानाने की कोशिश करती है | साथ में उन लोगो को त्यौहार के मौके पर उपहार स्वरुप मिठाई, कपड़े आदि देते हैं |
संस्था की अध्यक्षा श्रीमती दीपा वर्मा ने जनमानस से आवाहन किया कि यदि कोई भी इस पुनीत कार्य में जुड़ना चाहता है तो हम लोग से संपर्क कर जुड़ सकता है तथा अपना सहयोग कर इसमें मुहीम में भागीदार हो सकता है | संपर्क सूत्र: +91 9839444050 पर आप संपर्क कर सकते हैं |
इस अवसर पर संस्था में महासचिव मोहम्मद युसूफ ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा की हम उन सभी का आभार व्यक्त करते हैं जो परोक्ष या अपरोक्ष रूप से इस मुहीम में हम लोग के साथ है |
विगत 25 जनवरी 2024 को एक नई परंपरा की शुरुआत की गयी जिसमे गोरखपुर शहर के कई कवि और शायर को एक मंच पर ला कर “एक शाम वतन के नाम” शीर्षक से कवि सम्मलेन तथा मुशायरा का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया |
आज के आयोजन में मुख्य रूप से श्री प्रवीण श्रीवास्तवा, श्री सुरेन्द्र यादव, ओजस्विता नंदन, अर्चना अग्रहरी, दबीर आलम, फ़िरोज़ अहमद, महेश श्रीवास्तव, अमित कुमार भारती, अहमद अज़ीज़, नितिन, तनवीर आलम सिद्दीकी, निखिल गुप्ता, गणेश शंकर, अजय कुमार गुप्ता तथा विजेंद्र मिश्रा का विशेष सहयोग रहा |