- बी एस सी; जी एन एम की 117 छात्र छात्राओं ने ली शपथ
- सेवा व समर्पण का नाम है नर्सिंग – डॉक्टर गणेश कुमार ( प्रधानाचार्य बी आर डी मेडिकल कॉलेज)
गोरखपुर : फातिमा अस्पताल मदर टेरेसा रोड पादरी बाजार गोरखपुर के परिसर में स्थित कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बी एस सी प्रथम बैच जी एन एम के १४ वे बैच ए एन एम के द्वितीय बैच की नवागंतुक छात्र छात्राओं ने दीप प्रज्वलित कर नर्सिंग सेवा के लिए शपथ लिया तथा फातिमा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री के १२ बैच तथा डी एम एल टी के १४ वे बैच के छात्र छात्राओं का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी आर डी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर गणेश कुमार ने कहा कि सेवा व समर्पण का नाम है नर्सिंग नर्स हर उस व्यक्ति की देख भाल करती है जो पीड़ित है बीमार है चाहे व किसी उम्र का हो या किसी सामाजिक परिवेश या आर्थिक पृष्ठ भूमि से आता हो।
कार्यक्रम की शुरूआत कैथोलिक धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष डॉक्टर थामस थूरूटी मट्टम व मुख्य अथिति बी आर डी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर गणेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथिगणों का स्वागत अस्पताल के निदेशक फादर साबू पी.एल. ने किया।
इस अवसर पर कैथोलिक धर्म प्रांत गोरखपुर के उपाध्यक्ष रेवहरन फादर सी बी जोसेफ रेवहरन फादर राजेश चांसलर फादर अब्राहम वित्तीय प्रशासक फादर संतोष रेहवरन फादर जोश मंजियील रेहवरन फादर पौली पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के निदेशक फादर जैशन फ़ातिमा मेडिकल एजुकेशन के इंचार्ज/ एसोसिएट निदेशक रेव्हरन फ़ादर विल्सन सहायक निदेशक रेव्हरन फ़ादर सीजो ऑगस्टिन बी आर डी मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर हैदर जमाल प्रशासिका सिस्टर विमल चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनय सिन्हा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।