गोरखपुर : गोरखपुर की मशहूर राष्ट्रीय कवि एवं कहानीकार डॉक्टर तारा सिंह अंशुल की दो पुस्तकों कहानी संग्रह महिला बैरक एवं कविता संग्रह ढाका भर प्यार का विमोचन आज सर्वांग हॉस्पिटल बेतियाहाता के प्रांगण में किया गया। तारांजली फाउंडेशन,गाजियाबाद के तत्वावधान में आयोजित इस लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनंत मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अजय कुमार राय थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ जुगानी भाई ने किया। कार्यक्रम का संचालन तारांजलि फाउंडेशन की अध्यक्ष शैलजा सिंह ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए रविंद्र श्रीवास्तव उर्फ जुगानी भाई ने कहा कि डॉक्टर तारा सिंह अंशुल की यह दोनों पुस्तकें आम जनता से जुड़ी हुई कहानियों को बयां करती हैं प्रोफेसर अनंत मिश्रा ने उनकी पुस्तकों की समीक्षा करते हुए आगे भी ऐसी ही रचनाएं लिखने की उम्मीद जताई ।कार्यक्रम के अंत में कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें अरुण ब्रह्मचारी, डॉक्टर तारा सिंह अंशुल, सौदागर सिंह, प्रेमलता रसबिंदु , सरिता सिंह, डॉ प्रतिभा गुप्ता, रामचंद्र सांवरा, अकिंचन जी सहित शहर के तमाम नामचीन कवियों और शायरों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं। अंत में डॉक्टर तारा सिंह अंशुल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
