मो कलीम अन्सारी सहारनपुर
*आज थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने मैस में पहुंचकर खाना खाया तथा भोजन स्वदिष्ट होने पर अनुचर को दिया नकद पुरस्कार*
सहारनपुर:- किसी के अच्छे गुणवत कार्यों की आलोचना कर दर्द देते आपने हर किसी को देखा होगा,जबकि किसी की झूठी मुस्कराहट के पीछे उसके दर्द को महसूस करना और उसके दर्द में शामिल होना यह कोई इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह से सीखे,आज भी उनके द्वारा किए गए मानवता वाले कार्यों को ना कस्बा सरसावा के लोग भुले है,और ना ही वहां के वृद्धा आश्रम के वह असहाय वृद्ध,जिनको होली दीवाली मनाते वक्त यह भी महसूस नहीं होता था,कि उनके साथ पर्व मनाने वाला भी कोई अपना है इस दुनिया मे,जी हां हम बात कर रहे हैं,इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की,जिनके अच्छे व्यक्तित्व की पहचान करना हर किसी के बस में नहीं है,उन्हें केवल वही पहचान सकता है,जो दूसरों की मदद के लिए खड़ा हो व उनके लिए सहानुभूति महसूस करते हैं।आज भी धर्मेन्द्र सिंह ने थाना मण्डी की मैस में जाकर भोजन कर स्वादिष्ट भोजन की गुणवत्ता को पहचानते ही अनुचर प्रवीण कुमार को नकद पुरस्कार देकर उसके मनोबल को बढ़ाने का काम किया।धर्मेन्द्र सिंह स्वयं कहते हैं,कि किसी असहाय की मदद करना,जरूरत के समय उसके काम आना यही इंसानियत की सबसे बड़ी पहचान है।