कार्यक्रम म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज कश्मीरी मोहल्ला लखनऊ में आयोजित

उत्तर प्रदेश लखनऊ


जमाल मिर्ज़ा
सज्जाद टाइम्स न्यूज़

नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं अमीनाबाद इंटर कॉलेज को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव लैपटॉप डोनेशन प्रोग्राम और इस्टैब्लिशमेंट ऑफ़ लैपटॉप लैब का कार्यक्रम पेटीएम फाउंडेशन के तत्वाधान में 25-25 लैपटॉप प्रदान किए गए, लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज कश्मीरी मोहल्ला लखनऊ में आयोजित हुआ l इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद श्री दिनेश शर्मा जी मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय महापौर (श्रीमती सुषमा खर्कवाल) द्वारा की गई पे0टी0एम0 के इंडिया हेड के0 के0 पराशर विशिष्ट अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित रहे माननीय डॉक्टर दिनेश शर्मा एवं माननीय महापौर के कथन के अनुसार पे0टी0एम0 फाउंडेशन की ओर से के0 के0 पराशर द्वारा नगर निगम लखनऊ के अन्य चार विद्यालयों को भविष्य में भी 25-25 (कुल 100) लैपटॉप शीघ्र ही प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया इस प्रकार नगर निगम के छह विद्यालयों को कुल 150 लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे l उक्त अवसर पर श्री अनुराग मिश्रा , श्री लइक आगा, मुकेश सिंह (मोंटी) पार्षद गणों के साथ-साथ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, जोनल अधिकारी श्री नंदकिशोर व श्री मनोज कुमार तथा पत्रकार बंधु छाया कार गण उपस्थित रहे l इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती रीता सिंह व अध्यापिकाओं द्वारा छात्रों के तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी l
इस अवसर पर छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोली ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया तथा माननीय (महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल) ने भी छात्रों को की भूरी-भूरी प्रशंसा कीl
म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज की रेड क्रॉस तथा गर्ल्स गाइड की छात्राओं द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया माननीय डॉक्टर दिनेश शर्मा जी छात्रों द्वारा किए गए स्वागत से अतिप्रसन्न हुए, माननीय सांसद जी ने छात्रों को देवी रूप बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गणों की भी गरमामई उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *