लखनऊ, 16 अप्रैल, 2023 (संवाददाता), नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम खान ने देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का नाम राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पाठ्यक्रम से हटाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इतिहास के पन्नों से इन्हें मिटाया जा सकता है, लेकिन हजारों-लाखों लोगों के दिलों में बसे मौलाना अबुल कलाम आजाद की यादों को कहां से मिटाएंगे। प्रतिष्ठित हस्तियों के इतिहास से छेड़छाड़ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भारत के निर्माण में मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। मोहम्मद शमीम खान ने कांग्रेस पार्टी से एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम से मौलाना अबुल कलाम आजाद का नाम हटाने की आवाज देशव्यापी स्तर पर उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का अपना कोई इतिहास नहीं है उन्हें देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद से दिक्कत है देश के बच्चों को शिक्षा के प्रति अलख जगाने वाले मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे महान व्यक्तित्व को इतिहास से हटा देना इनकी गंदी मानसिकता है । जिन्होंने इस देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया, मुगल यहां आए, यहां रहे और यहीं दफन हो गए, फिर भी उनके इतिहास को पाठ्यक्रम से हटा दिया गया। अंग्रेजों ने इस देश को गुलाम बनाया, नरसंहार किया, देश को लूटा, लेकिन इन अंग्रेजों का नाम इतिहास से नहीं हटेगा । भवदीय