आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार

उत्तर प्रदेश देश

 

आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में जनपद के उद्यमियों / औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों तथा उद्यमों से सम्बन्धित जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में औद्योगिक क्षेत्र देवा रोड, चिनहट में उद्यमियों को नगर निगम द्वारा बिना स्थानान्तरण गृहकर नोटिस के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि समिति की गत बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन में टैक्स पर रोक लगा दी गयी है तथा निर्देशानुसार प्रकरण को निक्षेपित किया जाता है। गोयला औद्योगिक क्षेत्र में एलटी लाइन की अनुपलब्धता के सम्बन्ध में उद्यमियों द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में चर्चा की गयी। गत बैठकों में लिये गये निर्णय के क्रम में गोयला एसोसियेशन के प्रतिनिधियों द्वारा विधायक निधि से कार्य कराने हेतु क्षेत्रीय विधायक से अनुरोध किया गया है। विधायक महोदय से विधायक निधि अन्तर्गत कार्य कराने हेतु अनुमोदन प्राप्त करने के उपरान्त कार्य यथाशीघ्र कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।

प्रदीप एअर कैटर्स द्वारा इकाई के सामने टूटी हुई सड़क के रिपेयरिंग हेतु किये गये अनुरोध के क्रम में प्रकरण पर चर्चा की गयी। नगर पंचायत के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि प्रकरण में जल भराव की समस्या का निस्तारण एन०एच० विभाग से सम्बन्धित है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एन०एच० विभाग की पृथक से होने वाली बैठक में प्रकरण के निस्तारण की कार्यवाही करायी जाये।

औद्योगिक क्षेत्र नादरगंज में नेशनल इंजीनियरिंग वर्क्स से अमौसी जाने वाली गिन्दन खेड़ा सड़क की क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण पर चर्चा की गयी। नगर निगम के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि 10 महत्वपूर्ण कार्यों में उक्त प्रकरण को रखा गया है, जिसको 15वें वित्त के अन्तर्गत अनुमोदित होना है। निविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है जो कि दिनांक 01.04.2023 को खुलेगी जिसके उपरान्त सड़क के रिपेयरिंग का कार्य करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्य को यथाशीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया गया।

विभिन्न राजकीय औद्योगिक आस्थानों / औद्योगिक क्षेत्रों में किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने के उद्यमियों के अनुरोध के क्रम में जिलाधिकारी / अध्यक्ष द्वारा पुलिस विभाग, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, नगर निगम के अधिकारी जेड ओ स्तर के यूपीसीडा एवं ट्रैफिक पुलिस विभाग की एक संयुक्त टीम गठित की गयी तथा निर्देशित किया गया कि दिनांक 8 अप्रैल को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाय।

बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों द्वारा ऑन लाइन दाखिल स्वीकृतियां / अनापत्तियाँ / अनुमतियों के लम्बित आवेदनों के स्वीकृतियां / अनापत्तियाँ / फीडबैंक / शिकायतों का समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। अवगत कराना है कि एक्साइज विभाग का 01 फिल्म बन्धु-3, फूड सेफ्टी के 6, हाउसिंग विभाग- 21, यूपीसीडा – 7. रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी के-4 तथा अन्य विभागों के एक-एक प्रकरण लम्बित पाये गये । जिलाधिकारी द्वारा लम्बित प्रकरण निवेश मित्र पोर्टल से गुणवत्तापूर्ण निक्षेपित करने हेतु निर्देशित किया गया ।

उक्त के बाद बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत इन्टेन्ट प्रस्ताव तथा निवेशकों को इकाई स्थापना हेतु दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि समस्त निवेशकों के समक्ष विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्रक्रिया समस्त वांछित अभिलेख, समस्त पालिसी सम्बन्धित जानकारी, नोडल अधिकारी के माध्यम से अवगत कराया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी निवेशक को विभाग स्तर पर किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त निवेश के प्रस्तावों को शीघ्र धरातल पर लाने हेतु विशेष प्रयास किये जाने पर बल दिया गया।

अन्त में अध्यक्ष / जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उद्यमियों से सम्बन्धित जो भी प्रकरण लम्बित हो उसे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, डीसीपी क्राइम, नगर निगम, एलडीए लोक निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि एवं तालकटोरा, अमौसी, चिनहट एवं गोयला औद्योगिक क्षेत्र के एसोसियेशन तथा पदाधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *