*आज करबला मुजफ्फर अली अमेठी में मनाया गया यौम ए इमाम सज्जाद(अ स)*

उत्तर प्रदेश

रविवार 13 अगस्त । मौलाना सैफ़ अब्बास नक़वी के आह्वान पर हज़ारों लोग आज करबला मुजफ्फर अली कस्बा अमेठी वार्ड अब्बासी तहसील मोहनलाल गंज जिला लखनऊ कर्बला पहुंचें
तिलावत ए कलाम ए पाक से मजलिस का आगाज़ हुआ मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सैफ अब्बास ने कहा आज करबला मुजफ्फर अली में एक हसीन गुलदस्ता परचम ए हुसैन (अ स) नजर आ रहा है जहां शिया सुन्नी हिंदू सब मिलकर इमाम हुसैन(अ स) का गम मना रहे हैं। मौलाना सैफ़ अब्बास ने नौजवानों को आवाह्न किया के उनको आगे आकर करबला कब्रिस्तान और मस्जिद की हिफाज़त करना चाहिए । मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि 16 सफ़र को यहाँ इमाम हुसैन(अ स) का चेहलुम होगा उससे पहले आज के प्रोग्राम के ज़रिए लोगों को अक्सीजन दिया गया है ताकि चेहलूम में ज्यादा से ज्यादा लोग और अंजुमने पहुंचे। मजलिस के बाद लखनऊ से अंजुमन हाय मातमी के ज़रिए ताबूत और आलम उठा कर गश्त करते हुए नौहखवानी वा सीनाजनी की गई। आज के प्रोग्राम में वक्फ करबला मुजफ्फर अली की मुतावल्लिया और नायब मुतवल्ली मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *