अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किशोरियों ने मनाया युवा महोत्सव

उत्तर प्रदेश

सज्जाद टाइम्स न्यूज़

आज विज्ञान फाउंडेशन व अज़ीम प्रेमजी फिलैंथरोपिक इनिशिएटिव के संयुक्त तत्वाधान में कार्यरत गिविंग विंग्स टू ड्रीमर्स परियोजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर लखनऊ के तीन क्षेत्रों युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम जानकीपुरम सेक्टर 6 के जे. पी. कान्वेन्ट इन्टर कॉलेज, मड़ियाओं के यूनिवर्सल पब्लिक इन्टर कॉलेज, व आलम नगर स्थित न्यू सरोज जूनियर हाई स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशनरी अधिकारी श्री विकास सिंह, वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी, डी सी पी यू से शुभांगी सिंह, नागरिक सुरक्षा से श्री मनोज कुमार वर्मा व स्काउट गाइड से श्री अरविंद श्रीवास्तव भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में क्षेत्रों के कई स्कूल भी प्रतिभागी रहे। जिसमें किशोरियों व स्कूली छात्र-छात्राओं ने कई नए प्रकार के खेल कूद व रंगारंग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। समुदाय की महिलाओं ने भी कबड्डी व संगठन गीतों के द्वारा इसमे प्रतिभाग किया। लड़के व लड़कियों की मिली जुली टीम ने खो-खो खेल। लड़कों ने लैंगिक बाधाओं को तोड़ते हुए कई ऐसे गानों पर डांस किया जिनको आम तौर पर लड़कियों का माना जाता है।
यह महोत्सव ऐसे ही सीमाओं को तोड़ने की प्रेरणा देने के लिए मनाया गया, ताकि महिलाओं व किशोरियों के लिए एक अच्छा माहौल बनाया जा सके जिसमें की उनके विकास में कोई बाधा न रहे।
शिवानी, फराज, विपिन, अनन्या, धर्मेंद्र,रिचा चंद्रा
कार्यक्रम समन्वयक
विज्ञान फाउंडेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *